Bulandshahr-violence: बुलंदशहर हिंसा में जेल से बाहर आये आरोपियों का हुआ स्वागत। जय श्रीराम के लगे नारे। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह पर हुयी हिंसा में नामजद आरोपी जीतू फौजी सहित सात आरोपियों को इलाहबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी। जमानत पर रिहा हो कर आये अरोपियो का ज़िले के कटटरवादी संगठनों ने स्वागत किया और जय श्रीराम व भारत माता के नारे लगाए।
Bulandshahr-violence: गौरतलब है की वर्ष 3 दिसंबर 2018 में बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह पर हिंसा फ़ैल गयी थी जिसमें थाना स्याना में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और ग्रामीण सुमित कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज सहित 22 लोगों पर नामजद मुकदद्मा दर्ज हुआ था। पुलिस ने हिंसा के 28 दिन बाद मुख्य आरोपी राजीव उर्फ़ कलुआ को जेल भेजा था। Bulandshahr-violence: