
Atraulia News : जितेंद्र सिंह ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
।। राजेश सिंह, विशेष संवाददाता ।।
आज़मगढ़ / अतरौलिया। इस समय जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो वहीं पर स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग तथा अन्य लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कोरोना से लड़ने में योद्धा का कार्य कर रहे हैं। कोरोना योद्धाओं के इस साहसिक कार्य के कारण लोग उनका दिल से आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू एव नीरज तिवारी के नेतृत्व में अतरौलिया में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सौ सैया अस्पताल के सी यम इस डॉ के के झा डॉ हमीर सिंह सहित समस्त स्टॉप नर्स सफाई कर्मी सहित सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि इन्हीं कोरोना वारियर्स के बदौलत ही हमारा देश इस महामारी से मुक्त होगा आज देश का हर नागरिक इन वारियर्स के प्रति दिल से आभार व्यक्त कर रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्रजीत तिवारी, रमेश सिंह रामू, आनंद तिवारी, श्याम बिहारी चतुर्वेदी राणा प्रताप सिंह मोहित यादव सहित आदि लोग उपस्थित थे।
One commentcomments
Atraulia News : कोरोना महामारी से लड़ने में पत्रकारों के सराहनीय योगदान के लिए समाज सेवियों द्वारा किया गय